-
Advertisement
PMKSY की हर खेत को पानी’ योजना के तहत हिमाचल को जारी हुए 38.62 करोड़
38.62 Crores Released for Himachal: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के अंतर्गत आने वाली ‘हर खेत को पानी’ योजना के तहत 38.62 करोड़ की दो किश्त जारी हुई है। हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने सोशल मीडिया पोस्ट में उसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिका PMKSY – “हर खेत को पानी” योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार को 38.62 करोड़ की दो किश्त हुई जारी।राशि जारी करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल जी का आभार।
PMKSY – "हर खेत को पानी" योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार को 38.62 करोड़ की दो किश्त हुई जारी।
राशि जारी करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री @CRPaatil जी का आभार। pic.twitter.com/ioGrYabKNz
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 23, 2024
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के अंतर्गत आने वाली ‘हर खेत को पानी’ (एचकेकेपी) योजना का मकसद खेतों में पानी की पहुंच बढ़ाना और खेती योग्य ज़मीन का विस्तार करना है। इसके अलावा, इस योजना के ज़रिए खेतों में पानी के इस्तेमाल की दक्षता बढ़ाने और पानी बचाने की तकनीकों को अपनाने पर भी ध्यान दिया जाता है।
पंकज शर्मा