-
Advertisement
मध्यप्रदेश में नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 38 शव मिले, 54 थे सवार
मध्यप्रदेश में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। राज्य में रामपुर नैकिन थाना के तहत सीधी-सतना मार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित (Uncontrolled Bus)होकर नहर में जा गिरी। इस बस में कुल 54 लोग सवार थे। अब तक 38 शव (deadbodies) निकाल जा चुके है। सात लोगों को बचाया भी गया है। बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता है। हालांकि हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य शुरु किया गया। इस दर्दनाक हादसे को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान( CM Shivraj Singh Chauhan)ने गृहप्रवेश के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। हादसे में जान गंवानों वालों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ेः सड़क क्रॉस कर रहे युवक को कार ने रौंदा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि यह बस सीधी से सतना जा रही थी और साइड लेने के दौरान सीधे नगर में जा गिरी। हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नहर काफी गहरी है। पानी तत्काल बंद करवाय गया है। राहत व बचाव दलों को रवाना किया जा चुका है। कलेक्टर, SP और SDRF की टीम वहां पर है। बस को निकालने के प्रयास हो रहे हैं। राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम के संपर्क में हूं। 7 साथी बचाए जा चुके हैं।