- Advertisement -
नाहन। पच्छाद व पांवटा पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में देसी व अवैध शराब की भारी खेप हाथ चढ़ी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पहले मामले में पच्छाद पुलिस ने एक रिहायशी मकान से शराब के 38 बोतल बरामद किए। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने रिहायशी घर में शराब का अवैध धंधा चला रखा है। पुख्ता सूचना के बाद एसएचओ की अगुवाई में दाड़ो देवरिया पंचायत में दबिश दी।
जोट निवासी पिंकू के घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने करेट के नीचे तीन पेटी और दो बोतल अलग से बरामद की। आरोपी शराब रखने संबंधी कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में पांवटा पुलिस ने गोरखूवाला के अंबीवाला में नथलूराम के घर से कैनी में छिपाकर रखी पांच लीटर अवैध शराब बरामद की है। पांवटा पुलिस ने पुख्ता सूचना के बाद व्यक्ति के घर की तलाशी के दौरान कार्रवाई अमल में लाई। दोनों मामलों में पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।
- Advertisement -