-
Advertisement
शिमला में 380 कर्मचारियों ने की मतगणना रिहर्सल, आठ को निकलेंगे नतीजे
शिमला। अभी हाल ही में हिमाचल (Himachal) में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम आठ दिसंबर को निकलेगा। इसके लिए मतगणना की तैयारियों के लिए जोरों-शोरों से रिहर्सल चल रही है। इसी कड़ी में में चुनाव आयोग (Election commission) की ओर से मतगणना कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। यह ट्रेनिंग दो अलग.अलग दिन पर होनी हैं। शनिवार को शिमला में कर्मचारियों की ट्रेनिंग का पहला सेशन किया गया। कर्मचारियों की ट्रेनिंग (Training) का दूसरा सेशन 7 दिसंबर को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मतगणना की पहली रिहर्सल, बैलट पेपर स्कैन का दिया गया प्रशिक्षण
ट्रेनिंग सेशन के दौरान मतगणना कर्मचारियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा। इस ट्रेनिंग का मकसद मतगणना में गलतियों को शून्य पर लाना है। वहीं इस संबंध में शिमला (Shimla) के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने बताया कि कर्मचारियों को मतगणना के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। शनिवार को पहले रिहर्सल हुई, जबकि दूसरी रिहर्सल 7 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आठ मतगणना सेंटर बनाए गए हैं। यहां सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।