-
Advertisement
चंबा-पठानकोट मार्ग पर चनेड़ में सड़क पर पड़े मिले 500 के 39 नोट
चंबा। जिला के चंबा-पठानकोट मार्ग पर चनेड़ के समीप सड़क पर नोट बिखरे मिलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह नोट (Notes) एनएच पर ढांपू नामक स्थान पर आज दोपहर को मिले हैं। बताया जा रहा है कि आज दोपहर जब कुछ लोग उक्त मार्ग से पैदल आ रहे थे तो उन्हें ढांपू नामक स्थान पर 500-500 के नोट बिखरे हुए मिले। लोगों ने कोरोना (Corona) के चलते व सोशल मीडिया (Social Media) पर फैलाई गई अफवाहों के चलते इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सुल्तानपुर की टीम मौके पर पहुंची तथा नोटों को सैनिटाइज कर सतर्कता के साथ अपने कब्जे में लिया गया। साथ इस संबंध में उक्त लोगों के बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ें: चिंता न करें- Other States में फंसे हिमाचलियों की चरणबद्ध तरीके से होगी घर वापसी
बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने नोटों को गिना तो पांच-पांच सौ के 39 नोट पाए गए। इनका जोड़ किया गया तो कुल साढ़े 19 हजार रुपए हुए है। फिलहाल पुलिस ने नोटों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस चौकी सुल्तानपुर के प्रभारी एएसआई नजेंद्र का कहना है कि ढांपू में नोट मिलने के बारे में पुलिस को सूचित किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नोटों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाई शुरू की थी। इस संबंध में एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि ये नोट जिला चंबा के एक व्यक्ति के गिरे हुए थे, जोकि वहां से गुजर रहा था तो उसके बैग से गिर गए थे। उन्होंने बताया कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है और लोग अफवाहों से बचे रहें।