Home » हिमाचल » हिमाचल में ब्लैक संडेः 4 हादसों में 11 की गई जान, 76 घायल
हिमाचल में ब्लैक संडेः 4 हादसों में 11 की गई जान, 76 घायल
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:33 AM
टीम। हिमाचल में आज ब्लैक संडे रहा है। सिरमौर, सोलन और चंबा में हुए अलग-अलग हादसों में 6 महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 76 लोग घायल हैं। सिरमौर जिला में एक निजी बस नदी में गिर गई तो सोलन में टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हुई। वहीं सिरमौर में ही एक कार पेड़ से टकरा गई। चंबा की बात करें तो यहां पेड़ की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है।
हादसा नंबर एक
नाहन। नाहन-रेणुका मार्ग पर एक निजी बस के नदी में गिरने से 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। साथ ही 51 लोग घायल हैं। मरने वालों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। बता दें कि निजी बस मीनू कोच रेणुका से नाहन की ओर आ रही थी कि नाहन-रेणुका मार्ग पर जलाल पुल पर बस रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। बस हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। एएसपी विरेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 घायल हैं। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
हादसा नंबर दो
सोलन। दिल्ली से हिमाचल घूमने आए टूरिस्टों की बस नाले में जा गिरी है। हादसे में 21 टूरिस्ट घायल हैं। हादसा साधुपुल के नजदीक क्यारी का नाला में हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए जुन्गा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया है।
हादसा नंबर तीन
नाहन। देहरादून-पांवटा साहिब-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर हुए एक हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा शंभूवाला के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार में तीन लोग घायल हो गए।
हादसा नंबर चार
चंबा। मैहला की पंचायत प्रीणा के गांव दुरेला के तीन लोगों को जंगल से सूखी लकड़ियां इकट्ठी करना महंगा पड़ गया। एक पेड़ की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा में दाखिल करवाया गया है। प्रीणा पंचायत के गांव दुरेला के संजय कुमार, सुतो देवी (28) पत्नी संजय कुमार व सीमा देवी (35) पत्नी कृष्णदत्त जंगल में सूखी लकड़ियां इकट्ठी करने गए थे। इसी बीच ऊपर से एक बड़ा पेड़ लुढ़कता हुआ आया और तीनों उसकी चपेट में आ गए। पेड़ की चपेट में आने से सुतो देवी व सीमा देवी की मौत हो गई। वहीं, संजय कुमार घायल हो गया।