-
Advertisement
हमीरपुर पेपर लीक मामले के आरोपियों को 7 नवंबर तक पुलिस रिमांड
हमीरपुर। भंग हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) में पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) के 4 आरोपियों को शनिवार को हमीरपुर सेशन कोर्ट ने 7 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। इन चारों आरोपियों में पोस्ट कोड-970 जेई सिविल भर्ती परीक्षा के प्रश्र पत्र लीक मामले में नामजद अभ्यर्थी मुकेश कुमार व उसके पिता रणजीत सिंह, बर्खास्त ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार और मुख्य आरोपी उमा आजाद शामिल हैं। इन चारों को पुलिस हिरासत में लेने के लिए विजिलेंस (Vigilance) हमीरपुर ने हमीरपुर न्यायालय में अर्जी दायर की थी।