- Advertisement -
rohtang snowfall : कुल्लू। घाटी में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है और घाटी में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और जिससे रोहतांग दर्रे पर चार इंच तक ताजा बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट हुई है, जिससे घाटी में लोगों ने गर्मी से राहत ली है। घाटी में बारिश होने से बागवानी के लिहाज से बारिश काफी लाभदायक है, जिससे घाटी के बागवानों और किसानों के चेहरे पर रौनक दिख रही है।
बारिश होने से निचले ईलाकों में किसानों ने लगाई सब्जी की फसल को संजीवनी मिली है, जिससे किसानों को टमाटर, बंदगोभी, फुलगोभी के साथ लहसुन व गेंहू की फसल को फायदा होगा। बारिश से घाटी में मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटक भी मौसम का खूब आंनद उठा रहे हैं।
- Advertisement -