- Advertisement -
कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में गुगरा-कुटवा मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती देर रात पेश आया जब देउठी पंचायत से ताल्लुख रखने वाले चार व्यक्ति बाजार से कार में सवार होकर कुटवा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में कुटवा के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे जा गिरी।
हादसे में कार में बैठे चारों लोग घायल हो गए। आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। बाकी दो घायलों का उपचार आनी अस्पताल में ही चल रहा है। एसपी कुल्ली राजकुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -