- Advertisement -
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब-सतौन-शिलाई एनएच पर हुए एक सड़क हादसे में दंपति समेत दो बच्चियां घायल हो गई है। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी मुताबिक सतौन में कच्ची ढांक के समीप एक निजी बस (एचपी 17ए-4210) और बाइक (एचआर 40जी-5313) की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में बाइक पर सवार दंपति और उनके बच्चे घायल हो गए। हादसे में दंपति को ज्यादा चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपति व उनकी बच्चियां सतौन में अपने रिश्तेदारी से लौट रहे थे। घायलों में करनाल निवासी कर्मवीर, उनकी पत्नी पूजा और उनकी नन्हीं बेटी वंशिका ओर अर्चिता शामिल हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। उधर, पुलिस मौके पर जांच में जुट गई है।
- Advertisement -