- Advertisement -
4 Jawan drowned in Triveni Sangam: इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के Allahabad में रविवार को Triveni Sangam में नहाने गए Air Force के चार जवान Yamuna नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद जवानों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और लोगों की मदद से दो जवानों को रेस्क्यू किया गया, वहीं तीसरे Jawan की मौत हो गई है और चौथे की तलाश जारी है। जिस Jawan का शव बरामद हुआ है, उसकी पहचान सत्यम आर्या के रूप में हुई है वहीं मयंक नामक जवान की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि Allahabad में Triveni Sangam में नहाने के दौरान एयरफोर्स के चार Jawan नदी में डूबने लगे। जब Air Force के बाकी जवानों ने अपने साथियों को डूबते देखा तो गोताखोर और आसपास मौजूद लोगों की मदद से उनको बचाने में जुट गए। इस पर दो जवानों को सकुशल निकाल लिया गया, जबकि तीसरे जवान को जब तक निकाला गया, तब तक उसने दम तोड़ दिया था। जवानों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। Jawan की तलाश में गोताखोरों के साथ ही जल पुलिस और पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।
Allahabad: 2 air craftsmen of Indian Air Force drowned while taking bath in Triveni Sangam. Body of one of them, Satyam Arya, recovered from Arail Ghat, search underway for the other – Mayank Agnihiis.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2018
- Advertisement -