-
Advertisement
Corona Update: चंबा में 4 नए कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव केस 156
चंबा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ( Corona)संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। चंबा जिला ( Chamba Distt) की बात करें तो यहां से जांच को भेजे गए 15 में से 4 सैंपल शनिवार को पॉजिटिव( Positive) पाए गए हैं। इनमें किहार स्वास्थ्य खंड का सीआइएसएफ( CISF) में तैनात 25 वर्षीय युवक तथा समलेऊ का ही 32 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा चंबा शहर के धड़ोग मोहल्ला से एक 67 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। तीनों मामलों में संक्रमित व्यक्ति अन्य संक्रमितों से संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आए हैं। उधर किसी दूसरे राज्य में यात्रा के दौरान संक्रमित के संपर्क में आया पुखरी खंड का 38 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभागसभी संक्रमितों को शिफ्ट करने की औपचारिकता पूरी करने में जुटा है। 4 नए मामलों के साथ जिले में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 156 पहुंच गया है जबकि 126 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
वहीं देर रात सिरमौर जिले से 4 लोगों की रिपो4ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इन में 48 वर्षीय महिला दो वर्ष का बच्चा और 31 व 30 वर्ष के पुरुष शामिल है। ये सभी लोग शिलाई के रहने वाले हैं। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3889 पहुंच गया है। 1285 सक्रिय मामले हैं। 2551 से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 18 की मौत हो चुकी है। 34 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।