-
Advertisement
रामपुर में हादसाः बारात में गए लोगों की कार खाई में गिरी, 4 की मौत, एक घायल
शिमला। हिमाचल में मौसम से बिगड़े मिजाज के बीच लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। शिमला जिला के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है इस हादसे में तीन युवकों व एक युवती की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल है। ये हादसा आज सुबह हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार रामपुर में कलेडा-मझेवटी में शलुन कैंची के पास एक आल्टो कार (HP06B-3901) खाई में गिर गई। इस कार में पांच लोग सवार थे। जिनमें से तीन युवकों व एक युवती की मौत हो गई है जबकि एक लड़की घायल है। ये सभी बारात में गए थे और सुबह वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अविनाश मांटा ( 24) पुत्र देवेंद्र मांटा निवासी चाकली, देवठी रामपुर, सुमन (22) पुत्र भाग चंद निवासी कूखी दरकाली , रामपुर, हिमानी (22) पुत्री दिलीप सिंह निवासी कूखी दरकाली रामपुर, व संदीप (40) पुत्र चैत राम निवासी कूखी दरकाली रामपुर के रूप में हुई है। जबकि शिवानी पुत्री दलीप निवासी कूखी दरकाली घायल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।