- Advertisement -
पांवटा साहिब।सिरमौर में ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को सुधारने के लिए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने एक बार फिर ड्यूटी पर कोताही बरतने वालों पर चाबुक चलाया है, जिसकी गाज 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी है। पांवटा साहिब में ड्यूटी से नदारद रहने पर चेक पोस्ट इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर लाइन हाज़िर किया गया है।
हिमाचल और उत्तराखण्ड की सीमा पर स्थित संवेदनशील चेक पोस्ट खोदरी माजरी में डीएसपी मुख्यालय बबीता राणा ने देर रात औचक निरीक्षण किया।इस दौरान चेक पोस्ट इंचार्ज हेड कांस्टेबल खजान सिंह सहित 3 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से गायब होने की वजह से सस्पेंड कर लाइन हाज़िर किया गया है। जबकि इस दौरान चौथा पुलिस कर्मी मौके पर अपनी राइफल के साथ ड्यूटी पर अलर्ट नहीं पाया गया।
इसके बाद चारों को सस्पेंड कर लाइन हाज़िर किया गया है। इसके साथ ही चेक पोस्ट इंचार्ज मुख्य आरक्षी खजान सिंह के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वारी शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने कहा कि ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- Advertisement -