- Advertisement -
ऊना। पूर्व सैनिकों वार्ड कोटे से प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना में शास्त्री अध्यापक (Sastri teacher) के अनुबंध आधार पर बैच वाइज 4 पद (Post) भरे जाएंगे। पूर्व सैनिकों के वार्ड कोटे से सामान्य श्रेणी के 3 पद बैच 2012 और अनुसूचित जाति श्रेणी के बैच 2012 का एक पद भरा जाना है।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना (Employment officer una) अनिता गौतम ने बताया कि शास्त्री अध्यापक पद के लिए शैक्षिणक योग्यता शास्त्री में 50 प्रतिशत अंक सहित टैट पास होना अनिवार्य है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने जिला के समस्त अभ्यार्थियों से आग्रह किया कि पात्र उम्मीदवार संबंधित रोजगार कार्यालय ऊना, अंब व हरोली में 12 जुलाई से पहले अनिवार्य दस्तावजों के साथ संपर्क करना सुनिश्चित करें।
- Advertisement -