-
Advertisement
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग से 4 जवानों की मौत, सेना ने कहा- आतंकी घटना नहीं
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना में चार जवानों की मौत हो गई है। सुबह 4 बजकर 35 मिनट हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग की वजह का अभी पता लगाया जा रहा है साथ ही तलाशी अभियान भी जारी है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है। घटना की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी गई है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था।
सुबह करीब 04 बजकर 35 मिनट पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर सुबह करीब 04 बजकर 35 मिनट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के तुरंत बाद पूरे मिलिट्री स्टेशन के चारों तरफ क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर सील कर दिया गया है और छावनी क्षेत्र में किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना में चार जवानों की मौत हो गई। उधर बठिंडा के एसएसपी जीएस खुराना का कहना है कि ये कोई आतंकी हमला नहीं है। अंदर का ही कोई मामला है। हमारी टीम बाहर इंतजार कर रही है। अभी आर्मी ने हमें अंदर जाने की परमिशन नहीं दी है।घटना की सूचना मिलने के बाद क्विक रिएक्शन टीमों को अलर्ट किया गया है। इलाके को सील कर दिया गया है। फायरिंग की घटना के बाद छावनी के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। छावनी में किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। छावनी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।