- Advertisement -
Terrorists :श्रीनगर। भारतीय सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए माछिल में 4 आतंकवादियों को ढेर किया है। आतंकी उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को देखा और ललकारा, इस पर आतंकियों ने सेना पर हमला बोल दिया।
जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी मार गिराए गए हैं जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया है।
बीते 15 दिनों में यह उत्तर कश्मीर में सेना की ओर से विफल किया गया घुसपैठ का तीसरा प्रयास है। 26 मई को भी पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम (बैट) के दो सदस्य मारे गए थे जिन्होंने सैनिकों पर हमला करने के लिए उरी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया था। अगले दिन उसी सेक्टर में 6 और आतंकवादी मारे गए थे जब उन्होंने सीमापार से घाटी में घुसपैठ का प्रयास किया था।
- Advertisement -