- Advertisement -
शिमला। जिले के रामपुर उपमंडल के अतिदुर्गम क्षेत्र काशापाट के समीप पहाड़ी दरकने से चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए। यह हादसा काशापाट के समीप पुणा में हुआ है। बताया जाता है कि बारिश के कारण निर्माणाधीन इस मार्ग पर पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर नीचे आ गिरे और इसकी चपेट में कुछ मजदूर आ गए। अभी तक चार लोगों के दबे होने की पुष्टि हुई है। इनके बचने की संभावना बहुत कम बताई जा रही है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज देरशाम बारिश के कारण वहां पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरे और इसकी चपेट में ये मजदूर आए। बताया जाता है कि ये मजदूर नेपाली मूल के हैं। पत्थरों की चपेट में आने वाले मजदूरों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। मजनाला से काशापाट के लिए सड़क का निर्माण कार्य चला है और अंधेरा और बारिश होने के कारण वहां राहत कार्य नहीं हो पाया है। उधर, एसडीएम रामपुर डॉ. निपुण जिंदल ने इस हादसे की पुष्टि की और कहा कि इसमें चार मजदूरों के दबे होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि वे सुबह घटनास्थल के लिए रवाना होंगे और राहत कार्य का खुद जायजा लेंगे।
- Advertisement -