- Advertisement -
ऊना। थाना अम्ब के तहत गांव चुरुडु में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान तृषा पुत्री अजीत निवासी भड़ियारा कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
अजीत कुमार निवासी भड़ियारा, कांगड़ा अपनी कार ( HP-40E-0658) में अपने परिवार सहित आ रहा था। चुरडू के समीप पहुंचते ही एक बाइक आगे आ गई, जिसे बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि चाल साल की बच्ची तृषा गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि तृषा को घायल हालत में ऊना अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते वक्त तृषा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। कार में सवार अन्य लोग भी घायल हुए, जिनको उपचार के लिए ऊना अस्पताल भेजा गया। उधर डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -