-
Advertisement
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों ने जीती जिंदगी की जंग
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली। रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत के बाद आज ये सफलता मिली। सभी मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। टनल के पास एंबुलेंस तैनात हैं। एक-एक कर सभी मजदूरों को इन्हीं एबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। इन मजदूरों को मलबा भेदकर ड्रिलिंग मशीन के जरिए सुरंग बनाकर निकाला गया, जिसमें 800 एमएम के पाइप डाले गए।
विजयी भव:!
Watch as 41 lives are rescued to safety in Uttarkashi because in India, no one is left behind.#FirstResponders#NewIndia#UttarkashiRescue pic.twitter.com/YfUP5TPf3Q
— MyGovIndia (@mygovindia) November 28, 2023
उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर दिवाली के दिन ढह गया था, जिससे मलबे के दूसरी ओर 41 मजदूर फंस गए थे। इन्हीं मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा था। उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी खुद समय-समय पर उत्तरकाशी पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे है।