ऊनाः अवैध शराब की 416 पेटी पकड़ी, ठेके के इंचार्ज सहित चार धरे
Update: Sunday, April 28, 2019 @ 5:01 PM
ऊना। जिला के खैरियां, बौल, अमरोह और चलेट में पुलिस ने अवैध शराब (Illegal liquor) की खेप बरामद की है। शराब की 416 अवैध पेटी पकड़कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बंगाणा के तहत खैरियां में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने ऊना (Una) के कोटला कलां निवासी सुरेश कुमार से गाड़ी से 46 पेटियां अवैध देसी शराब बरामद की। वहीं, उपमंडल के ही तहत बौल में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अंब के बीजापुर निवासी अर्जुन कुमार से गाड़ी से 24 पेटियां और गांव अमरोह में चकड़ोआ निवासी मोहन लाल से गाड़ी से 26 पेटियां अवैध शराब की पकड़ी हैं।
उधर, थाना गगरेट (Gagret Police Station) के तहत गांव चलेट में शराब के ठेके के साथ लगते एक कमरे में से पुलिस ने 320 पेटियां शराब की बरामद की हैं। ठेके के इंचार्ज कांगड़ा जिले की देहरा तहसील के तहत सदवां गांव निवासी प्रकाश चंद के खिलाफ केस दर्ज किया है।