-
Advertisement
हिमाचल में प्रचंड गर्मीः ऊना में 42 साल का रिकॉर्ड टूटा, 46 डिग्री पहुंचा तापमान
Himachal Weather: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, बुधवार को ऊना (Una) में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यह 23 मई 2013 को दर्ज किए गए 45.2 डिग्री के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है। ऊना में गर्मी ने 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ (Record Break) दिया है, यहां साल 1982 में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। वहीं, राजधानी शिमला में 31.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो 27 मई 2010 के 32.4 डिग्री के रिकॉर्ड से थोड़ा कम है।
सोलन में 4 जून तक स्कूल बंद
सोलन जिला में भीषण गर्मी और जंगलों में लग रही आग के चलते सभी प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 4 जून तक बंद रहेंगे। DC सोलन मनमोहन शर्मा ने शिक्षा विभाग को आज यह आदेश (Orders) जारी किए हैं।
नाहन, ऊना, कांगड़ा में 29 से 31 मई तक स्कूल बंद
स्कूली विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्या के चलते SDM नाहन और कफोटा ने 29 से 31 मई तक उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, ऊना में भी 29 से 31 मई तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कांगड़ा जिले के पांच उपमंडलों देहरा, फतेहपुर, जवाली, इंदौरा और नूरपुर के आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूल भी 29 से 2 जून तक बंद रहेंगे।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
ऊना में बुधवार को 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है। शिमला में 31.7, बिलासपुर में 44 डिग्री, , सिरमौर में धौला कुआं में 43.2 डिग्री, हमीरपुर में 42.8 डिग्री, मंडी में 42.2 डिग्री, कांगड़ा में 41.6 डिग्री, सुंदरनगर में 40.5 डिग्री शामिल हैं। धौलाधार की गोद में धर्मशाला में 37.7 डिग्री, सोलन में 37.2 डिग्री और जुब्बरहाटी एयरपोर्ट पर 36.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में डलहौजी में 28.2 डिग्री, कुफरी में 25.8 डिग्री, नारकंडा में 25.6 डिग्री, केलांग में 19.9 डिग्री, कल्पा में 25.3 डिग्री और ताबो में 20.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
कब बदलेगा मौसम
30 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 मई से 4 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई है।
-सुनैना जसवाल