-
Advertisement
First Hand: कोविड-19 के बीच Himachal की एक महिला Panchayat Pradhan पर 420 का मामला दर्ज
नूरपुर। कोविड-19 के बीच हिमाचल की एक महिला पंचायत प्रधान (Women Panchayat Pradhan) पर 420 का मामला दर्ज किया गया है। मामला जिला कांगड़ा की नूरपुर (Nurpur) उपमंडल की हाथीधार पंचायत से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला प्रधान द्वारा आरटीजीएस से तीन लाख निकाले जाने का मामला सामने आने पर जांच के लिए खंड विकास अधिकारी नूरपुर कर्म सिंह जरयाल के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी को रिपोर्ट ज़िला ग्रामीण परियोजना अधिकारी धर्मशाला को सौंपे जाने को कहा गया है। इसी बीच पुलिस थाना (Police Station) नूरपुर में ग्राम पंचायत हाथीधार के सचिव जसवीर सिंह ने महिला प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर महिला प्रधान के खिलाफ नूरपुर पुलिस थाना में 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: सिराज में दो दिव्यांग भाईयों को बेरहमी से पीटा,अपशब्द कहे,मारे-मारे फिर रहे
एसएचओ नूरपुर मोहन भाटिया (SHO Nurpur Mohan Bhatia) का कहना है कि पंचायत सचिव की शिकायत के आधार पर महिला प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला प्रधान ने बिना प्रस्ताव के 14वें वित्त आयोग के तहत पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आई राशि को बैंक से निकलवाया है। सचिव ने जो रिपोर्ट पुलिस को दी है, उसमें कहा गया है कि इस पर उन दोनों के हस्ताक्षर होने चाहिए थे। जबकि सचिव के मुताबिक उनके हस्ताक्षर ही नहीं करवाए गए हैं। इसी के आधार पर उन्होंने महिला प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ये सब कुछ उस वक्त हो रहा है, जिस समय हर कोई कोविड-19 (Covid-19) जैसी महामारी के दौर से गुजर रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags