-
Advertisement
Corona Update: आज जांच को लिए 432 लोगों के सैंपल, जाने कितने रहे नेगेटिव
शिमला। हिमाचल में पिछले तीन दिन से कोरोना पॉजिटीव (Corona Positive) का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि आज प्रदेश भर में 432 लोगों के सैंपल (Sample) जांच को लिए हैं, जिसमें 15 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। 417 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रदेश में इस समय तक 3783 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 39 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी तक प्रदेश में 8301 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 5496 लोग 28 दिन की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना इमरजेंसी में AC के प्रयोग से बचें, मास्क लगाने की ना करें खानापूर्ति
वहीं आरडी धीमान (RD Dhiman) ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारे कोरोना वारियर्स जिनमें चिकित्सक, सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन सफाई कर्मी और मीडया कर्तव्यनिष्ठा से अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं। लेकिन देश में कुछ स्थानों पर विकृत मानसिकता वाले लोगों द्वारा इन वारियर्स के कार्य में विघन पैदा कर रहे हैं। जो कि असहनीय है और दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। आरडी धीमान ने बताया कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर एक अध्यादेश लाया है। पीएम के हस्ताक्षर के बाद यह तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगा। इसके अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने पर छह माह से लेकर सात साल तक की सजा हो सकती है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि कोविड 19 कोरोना वायरस माहामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे से निपटने के लिए प्रदेश सरकार सभी अवश्यक कदम उठा रही है। देश की जनता के सक्रिय सहयोग से हम देश में इस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने में सक्षम हैं।
जिला सोलन से आज भेजे गए 85 सैंपल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज जिला में 85 व्यक्तियों के रक्त नमूने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए हैं। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने दी। डॉ. उप्पल ने कहा कि इन 85 सैंपल में से 40 इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला तथा 45 केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि इन नमूनों में कोरोना वायरस से संक्रमित उन 09 रोगियों के सैंपल भी हैं जो इएसआई काठा में उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस भेजे गए सभी 11 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कांगड़ा जिला में कोरोना संदिग्धों के 34 सेंपल नेगेटिव
कांगड़ा जिला में कोरोना के 34 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 13 सेंपल की फिर से जांच हो रही है। यह जानकारी डीसी राकेश प्रजापति ने देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में लॉकडाउन के माध्यम से सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है तथा इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया है।