-
Advertisement
चिड़गांव में HRTC बस की ब्रेक फेलः पहाड़ी से जा टकराई, 44 हुए घायल
हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के बीच एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। मंडी के करसोग में गत दिवस हुए एचआरटीसी बस हादसे के बाद आज सुबह रोहड़ू के तहत चिड़गांव में एक हादसा हुआ है। यहां पर तांगणू से चिड़गाव आ रही एचआरटीसी की बस पहाड़ी से टकराई है। इस हादसे में 44 लोगों को चोटें आई हैं। एचआरटीसी की यह बस सुबह सात बजे तांगणू से चिड़गांव के लिए चली थी। रास्ते में धमवाड़ी से करीब दो किलोमीटर पहले अडकूनी घाट स्थान पर इस बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक को जब आभास हुआ तो उसने सवारियों को आगाह किया और कुछ दूरी पर बस को पहाड़ी के साथ टकरा कर रोक। बस के पहाड़ी से टकराने के बाद लोगों को हल्की चोंटे आई है।
इस हादसे के घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू में उपचार चल रहा है। कुछ लोगों को रोहडू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे के समय बस में 55 लोग सवार थे। कार्यकारी बस अड्डा प्रभारी चिड़गाव के अनुसार चालक की होशियारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी लोग खतरे से बाहर है। नायब तहसीलदार चिड़गाव सौरभ धीमान ने कहा टीम को अस्पताल व मौके पर भेज दिया गया है।
चंबा में नाले में गिरी बोलेरो कैंपर, चालक की मौत
चंबा जिला के दुर्गम इलाके भरमौर उपमंडल में देर रात एक हादसा हुआ है। भरमौर के तहत ढकोग-बन्नी संपर्क मार्ग पर गुरुवार देर रात एक बोलेरो कैंपर के नाले में गिर गया। इस हादसे में कैंपर चला रहे शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयकरण पुत्र रांझा राम वासी गांव मांधा तहसील भरमौर जिला चंबा के तौर पर की गई है। जयकरण वाहन में सवार होकर बन्नी से मांधा की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर नीचे नाले में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
यह भी पढ़े:एसडीएम करसोग करेंगे बस हादसे की जांचः पांच शिमला रैफर, 4 करसोग अस्पताल में दाखिल