- Advertisement -
शिमला। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019) में प्रदेश की चार सीटों पर 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि छंटनी के दौरान 46 उम्मीदवार ( Candidates) मैदान में थे। गुरुवार को नाम वापस लेने के अंतिम दिन शिमला संसदीय सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापस लिया। इस सीट से निर्दलीय नाममांकन भरने वाले डा. दुलोराम ने गुरुवार को नाम वापस लिया। जबकि मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा सीट पर किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। ऐसे में अब 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
नामांकन वापस लेने के बाद अब सबसे अधिक उम्मीदवार मंडी सीट से चुनावी मैदान में है । मंडी से 17 , हमीरपुर व कांगड़ा सीटों से 11-11 तथा शिमला संसदीय सीट से छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हालांकि असली जंग कांग्रेस( congres) और बीजेपी ( BJP) के बीच होनी हैं, लेकिन निर्दलीय एवं अन्य क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नेता भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
- Advertisement -