- Advertisement -
नूरपुर। थाना नूरपुर के अंतर्गत धनेटी भूरियां गांव में एक व्यक्ति की दिन दिहाड़े डंडों से पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक निरंजन 45 स्थानीय निवासी है और मानसिक तौर से परेशान था। जानकारी के अनुसार धनेटी भूरियां गांव में एक परिवार के कुछ लोगों ने गांव से करीब दो किलोमीटर दूर निरंजन पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले से निरंजन बहुत बुरी तरह से घायल हो गया।
हमले की सूचना निरंजन के भाई को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचा और अपने घायल भाई को घर ले आया, लेकिन घर पहुंचते ही निरंजन ने दम तोड़ दिया। वहीं मारपीट करने वाले परिवार ने निरंजन पर उनकी लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। वहीं डीएसपी साहिल अरोड़ा मौके पर पहुंच गए हैं। साहिल अरोड़ा ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -