- Advertisement -
शिमला। प्रदेश में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की मुख्य परीक्षा आज पहले दिन दो सत्रों में आयोजित की गई। परीक्षा में 2 कोरोना पॉजिटिव सहित 468 उम्मीदवार बैठे सुबह के सत्र में एचएएस की (मुख्य) परीक्षा (Main written examination of HAS) 467 उम्मीदवारों ने दी जबकि दोपहर के सत्र में उम्मीदवारों की संख्या 468 रही। एचएएस (HAS) की मुख्य लिखित परीक्षा में 546 उम्मीदवार पात्र पाए गए थे, लेकिन दोपहर के सत्र में 546 में से 468 उम्मीदवारों ने ही यह परीक्षा दी। इसमें 2 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार भी शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों की परीक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए थे और कोविड केयर सैंटरों में यह परीक्षा आयोजित की गई। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार (Corona Positive Candidates) की लिखित परीक्षा मंडी में ली गई, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार की परीक्षा सोलन में आयोजित की गई। कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों की परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई।
बता दें कि एचएएस की मुख्य लिखित परीक्षा 7 दिसंबर तक चलेगी। आज पहले दिन सुबह अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई, जबकि दोपहर के सत्र में हिन्दी विषय की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई। यह परीक्षाएं शिमला (Shimla) व धर्मशाला में आयोजित की जा रही हैं। शिमला में 3 स्थानों पर परीक्षा केंद्र (Exam center) बनाए गए हैं, जबकि धर्मशाला में 1 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अब 2 दिसंबर यानी बुधवार को निबंध विषय की परीक्षा सुबह 10 से 1 बजे तक आयोजित होगी। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि एचएएस की मुख्य लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा 7 दिसंबर तक चलेगी।
- Advertisement -