Home » हिमाचल •
सोलन » अलर्ट : बंदूक की नोंक पर सोलन से कार लूटकर पंजाब भागे 5 लोग
अलर्ट : बंदूक की नोंक पर सोलन से कार लूटकर पंजाब भागे 5 लोग
Update: Thursday, November 29, 2018 @ 1:07 PM
नालागढ़। सोलन जिले के बद्दी-चंडीगढ़ के रास्ते में सिसवा रोड पर पांच लोगों ने बंदूक की नोंक पर एक युवक से कार लूट ली और पंजाब की ओर फरार हो गए। लूट की इस वारदात के बाद पंजाब पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

पीड़ित बद्दी के संडोली गांव के युवक ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को वह चंडीगढ़ से बद्दी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सिसवा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार आकर उसकी कार के आगे खड़ी हो गई और उसे रोक लिया। कार में से 5 लोग निकले, जिनके पास डंडे व बंदूक थी। उन्होंने उसे कार से बाहर निकाला और सड़क पर पीटने लगे। आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी तो डरकर युवक भाग खड़ा हुआ और बद्दी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हमलावर गाड़ी छीनकर पंजाब की ओर भाग गए। बद्दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और पंजाब पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।