-
Advertisement
लाहुल- स्पीति के लिए कुल्लू से कल चलेगी HRTC की 5 बसें, whatsapp नंबर भी जारी
कुल्लू। कोरोना वायरस( Corona virus) के खौफ के बीच लगाए गए कर्फ्यू के चलते जनजातीय जिला लाहुल स्पीति( Lahaul Spiti) के लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए एचआरटीसी ( HRTC) की 5 बसें चलाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने प्रारूप तैयार कर लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 2 व्हाटसअप नंबर जारी कर दिए है। इस बसों में यात्रा के लिए सुमन चंद के व्हाटसअप नंबर 94182 70405 और तेंजिन के व्हाटसअप नंबर ( whatsapp) 9459248254 पर फोटो और आधार कार्ड भेजकर आवदेन कर सकते है। वहीं लाहुल स्पीति के लिए 800 यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर एचआरटीसी की बसों में भेजा जाएगा और पहले दो दिन डाइट और तिंदी के यात्रियों को बसों में प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ेः Curfew में मायके से ससुराल पहुंची बहू, पंचायत प्रधान ने की शिकायत, Case दर्ज
जिला कुल्लू उड़ान संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन की तरफ से जो आदेश आए है उसमें लाहुल स्पीति के लिए गुरुवार से एचआरटीसी की 5 बसों में कुल्लू से लाहुल स्पीति पहुंचाया जाएगा, इसके लिए पहले लाहुल-स्पीति के हवाई यात्रा के लिए आवेदन करने वाले 800 यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जाएगा। सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और बसों को रेगुलर सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहनीनाला तक यात्रियों को पहुंचाया जाएगा जहां से यात्री रोहतांग दर्रे को पैदल पार कर दूसरी तरफ राक्क्षी डांक से लाहुल स्पीति प्रशासन के द्वारा एचआरटीसी की बसों से घर-घर पहुंचाया जाएगा। अशोक कुमार ने कहा कि लाहुल-स्पीति में गर्मियों के मौसम में फसलों की बिजाई का कार्य के लिए लोग जाना चाहते है, उनके लिए 2 व्हाटसअप नंबर जारी कर दिए है, जिसमें फोटो और आधार कार्ड की कॉपी शेयर कर आवेदन करें। बसों में कितने यात्री जाएगे इसके लिए एसडीएम साहब से जानकारी जुटाई जा रही है।