- Advertisement -
Missing :रेवाड़ी। जिला में पिछले 5 दिनों से लापता व्यक्ति का शव आज नहर में फंदे से लटका हुआ मिला। इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गया है। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव जैतपुर का रहने वाला 38 वर्षीय नरेश गुड़गांव में टायर पंचर की दुकान चलाता था।
ते गुरूवार को वह घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सोमवार दोपहर नरेश का शव बृजपुरा नहर में फंदे से लटका हुआ मिला। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है।
- Advertisement -