- Advertisement -
सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भरनाल के सडवाल में चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मकान हरदेई पुत्री गोपाला का था। रविवार रात जब हरदेई अपने दूसरे मकान में गई थी तब अचानक उसके घर से आग की लपटें निकलते देख गांव के एक व्यक्ति ने लोगों को सूचित किया। साथ ही गांव के सब लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते पूरा मकान राख हो गया।
मौके पर पहुंचे पंचायत की प्रधान माया देवी, उपप्रधान राजेंद्र राणा, पंचायत सदस्य टेक चंद, भरनाल के पटवारी प्रवीन कुमार ने बताया कि हरदेई का मकान जलने से लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है। इस बारे में जब एसडीएम सरकाघाट ने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार राहत राशी दी जाएगी।
- Advertisement -