वारदातः पांवटा के बद्रीपुर से 5 लाख के Mobile चोरी
Update: Wednesday, July 26, 2017 @ 2:16 PM
शातिरों ने दीवार में छेद कर अंजाम दी वारदात
पांवटा साहिब।
बद्रीपुर में चोरों ने करीब पांच लाख रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ किया है। हालांकि अभी तक पुलिस खाली हाथ है, लेकिन चोरों की धरपकड़ को अभियान जारी है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने बद्रीपुर स्थित विद्युत बोर्ड के गेट से अंदर घुस कर पास की मोबाइल शॉप में वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने पिछली दीवार में छेद किया और फिर अंदर घुसे। यहां से वह लगभग पांच लाख रुपए के मोबाइल व अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। इस दौरान चोरों ने डमी मोबाइल भी नहीं छोड़े औऱ उन्हें भी बदमाश असली मोबाइल समझ कर साथ ले गए।
उधर, इस बारे में एसएचओ पांवटा देवानंद गुलेरिया ने बताया कि शिकायत मिलते ही तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दुकान के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। मामले की तफतीश जारी है, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।