- Advertisement -
रायपुर। यहां पर सामने आए ताजा मामले में 5 महीने की बच्ची को सांप से आशीर्वाद दिलाने के दौरान खतरनाक हादसा हो गया।माता पिता की गोद में खेल रही इस बच्ची को आशीर्वाद दिलाने के दौरान सांप के डसने से बच्ची की मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि सांप द्वारा बच्ची को डसने के बावजूद भी बच्ची के माता पिता गंभीर नहीं हुए। हालांकि बच्ची की हालत बिगड़ने पर वे उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला राजनंदगांव का है। जहां पर मोहरा निवासी सपेरा बिल्लूराम मरकाम नगर के सिंगदई वॉर्ड में सांप को लेकर तमाशा दिखाने आया हुआ था।इस दौरान रघुनाथ नामक शख्स के घर पहुंचने पर सपेरे से परिवारवालों घर में बीमार पड़ी बच्ची को नाग देवता से आशीर्वाद दिलाने को कहा। जिस पर सपेरे ने बच्ची के गले में कोबरा डाल दिया। इस दौरान कोबरा ने बच्ची को डस लिया। सपेरे ने बताया कि सांप जहरीला नहीं है और बच्ची को आशीर्वाद मिलने का दावा करते हुए वहां से चला गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बच्ची के मुंह से झाग निकलने लगा और अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आरोपी सपेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Advertisement -