- Advertisement -
कुल्लू। तिंगरेट हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की राह देख रहे 5 मरीजों पर आज मौसम मेहरबान हो गया। इन 5 मरीजों को आज तिगरेट हेलीपैड से एयरलिफ्ट (Air Lift) कर लिया गया। इसमें दो पुरुष और तीन महिला मरीज शामिल हैं। इन सभी को भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) लाया गया। जहां से इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Kullu) पहुंचाया गया। हालांकि, भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचे मरीजों को 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाने के चलते तीमारदारों ने थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया, जिसके बाद उड़ान संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने अपने सरकारी वाहन में इन मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया।
बता दें कि जनजातीय क्षेत्र किलाड़ के लिए आज एक हेलीकॉप्टर उड़ान हुई, जिसमें भुंतर एयरपोर्ट से किलाड़ के लिए 10 यात्रियों सहित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा के बोर्ड 10 व 12 वीं कक्षा के छात्रों लिए परीक्षा के प्रश्न पत्र किलाड़ पहुंचाए। वहीं किलाड़ से भुंतर एयरपोर्ट पर वापस आते समय इमरजेंसी में तिगरेट हेलीपैड से 5 मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया। उड़ान संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर उड़ानों में आज 24 यात्रियों ने रोहतांग दर्रा आर पार किया। वहीं, जीएडी के द्वारा कल लाहुल स्पीति के तिंगरेट के लिए पहली उड़ान और स्टिंगिरी के लिए दूसरी उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया है।
- Advertisement -