- Advertisement -
ललितपुर। यहां सामने आए ताजा मामले में एक तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा गई। हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। जिनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद आस पास के लोगों ने घायलों का रेस्क्यू कलर उन्हें पास के हॉस्पिटल में इलाज के ले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना बानपुर के ग्राम छिल्ला और बिल्ला के निकट हुई। बताया गया कि बानपुर से लेकर गाइयाघाट तक सड़क पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिससे आवागमन मार्ग में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी सड़क पर ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था और साथ ही मोबाइल पर बात भी कर रहा था। इस दौरान ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची थाना बानपुर पुलिस ने एंबुलेंस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकलवाया। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई गई है।
- Advertisement -