- Advertisement -
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में चूड़धार (Chuddhar Yatra) यात्रा करने आए 5 श्रद्धालु (5 pilgrims) लापता (missing) हो गए। लापता हुए श्रद्धालुओं में 3 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और 2 हरियाणा (Haryana) के बताए जा रहे हैं। ताजा मिली अपडेट के मुताबिक सभी श्रद्धालुओं को रेसक्यू कर लिया गया है। ये श्रद्धालु कल श्रीधर महाराज मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस आते समय चूड़धार के जंगल में रास्ता भटक गए थे।
बताया गया कि ये सभी श्रद्धालु चूड़धार की पहाड़ियों में काफी ज्यादा धुंध होने के चलते बीच रास्ते में भटक गए थे। रेस्स्क्यू किए गए लोगों की पहचान अंबाला कैंट निवासी दीपक और विशाल के रूप में हुई है। वहीं हिमाचल कोटगढ़ निवासी करमवीर डोगरा, कांगड़ा निवासी रजनी कुमार और नैना टिक्कर निवासी ओम प्रकाश को सुरक्षित बचा लिया गया है।
- Advertisement -