- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। जिला सोलन पुलिस ने मुख्यद्वार परवाणू से लेकर शालाघाट (शिमला बार्डर) तक 5 पुलिस रिजर्व बटालियनों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा हाइवे पर विशेष नाके भी लगाए जा रहे हैं। जिनमें हिमाचल के अंदर आने वाले सभी वाहनों को चैक किया जाएगा। इसके अलावा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हर वर्ष क्रिसमस व नववर्ष के दौरान मैदानी क्षेत्रों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल आते हैं। हाइवे पर पर्यटक अकसर शराब पीकर हुड़दंग मचाते है और इसके कारण यातायात जाम व स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। इसे देखते हुए पुलिस ने हाइवे के सभी थानों के स्टाफ को विशेष नाके लगाने व गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि क्रिसमस व नव वर्ष के लिए सोलन पुलिस पूरी तरह से तैयार है। हाइवे व पर्यटन स्थल चायल व कसौली में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस दौरान किसी को भी हुड़दंग नहीं मनाने दिया जाएगा। हाइवे पर 5 पुलिस रिजर्व बटालियनों की तैनात रहेगी। पुलिस ने हाइवे पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी इस दौरान विशेष कार्रवाई करने की तैयारी कर दी है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर ऐल्को सेंसर के साथ पुलिस नाके लगा रही हैए ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
- Advertisement -