-
Advertisement
कोरोना अपडेटः IGMC में आज जांचे कितने सैंपल और क्या रही रिपोर्ट-पढ़ें खबर
शिमला। आईजीएमसी (IGMC) शिमला में आज 5 सैंपल जांचे गए। यह पांचों सैंपल नेगेटिव आए हैं। इनमें से तीन सैंपल डीडीयू अस्पताल और दो आईजीएमसी के थे। बता दें कि पिछले कल आईजीएमसी रिकॉर्ड 54 सैंपल जांच गए थे। इसमें से 7 सैंपल पॉजिटिव आए थे। साथ ही 47 सैंपल नेगेटिव आए है। यह सैंपल नालागढ़ से तब्लीगी जमात से लौटे लोगों और बद्दी से पीजीआई में दम तोड़ चुकी महिला के नजदीकी संपर्क वालों के थे। इनमें से तीन जमातियों और महिला के नजदीकी संपर्क में आए 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इसमें से तीन जमातियों को आईजीएमसी शिमला में दाखिल किया गया है। साथ ही महिला के संपर्क में आए चार लोग पहले ही हिमाचल छोड़कर दिल्ली के एक अस्पताल में शिफ्ट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: BJP का स्थापना दिवस कल, कौन कार्यकर्ता क्या करेगा- रोडमैप तैयार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group