- Advertisement -
शिमला। आईजीएमसी (IGMC) शिमला में आज 5 सैंपल जांचे गए। यह पांचों सैंपल नेगेटिव आए हैं। इनमें से तीन सैंपल डीडीयू अस्पताल और दो आईजीएमसी के थे। बता दें कि पिछले कल आईजीएमसी रिकॉर्ड 54 सैंपल जांच गए थे। इसमें से 7 सैंपल पॉजिटिव आए थे। साथ ही 47 सैंपल नेगेटिव आए है। यह सैंपल नालागढ़ से तब्लीगी जमात से लौटे लोगों और बद्दी से पीजीआई में दम तोड़ चुकी महिला के नजदीकी संपर्क वालों के थे। इनमें से तीन जमातियों और महिला के नजदीकी संपर्क में आए 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इसमें से तीन जमातियों को आईजीएमसी शिमला में दाखिल किया गया है। साथ ही महिला के संपर्क में आए चार लोग पहले ही हिमाचल छोड़कर दिल्ली के एक अस्पताल में शिफ्ट हो गए हैं।
- Advertisement -