- Advertisement -
श्रीनगर। खुफिया सूत्रों द्वारा बड़ा खुलासा करते हुए इस बात की जानकारी दी गई कि LoC पर पाक आर्मी के 50 कमांडो टीचर बनकर लश्कर और जैश के लड़ाकों को आतंक की ट्रेनिंग दे रहे हैं। रेशियान गली और कडलान गली के रास्ते इन ट्रेंड आतंकियों को घाटी में घुसपैठ कराने की योजना पर काम कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 80 से 90 स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो पाकिस्तान के मुज्जफराबाद में स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं। आतंकियों को दी गई इस ट्रेनिंग के बाद BAT एक्शन के लिए SSG के कमांडो ने इन आतंकियों को मुजाहिद बटालियन की मदद करने के लिए तैयार किया गया है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि उरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ कराने के लिए जूरा वैली और जब्बार वैली में पाक आर्मी द्वारा कंक्रीट बंकर बनाया जा रहा है। वहीं राजौरी के सामने POK के हजीरा के जरिए घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान आर्मी यहां के गावों में रहने वाले बकरवाल को बॉर्डर एरिया से दूर हटा रहे हैं।
- Advertisement -