- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल (Governor) सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu and Kashmir administration) में 50 हजार नौकरियों (50 thousand jobs) की घोषणा कर रहे हैं। राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील की कि वे इन नौकरियों की तैयारी में जी जान और पूरे जोश से जुड़ जाएं। राज्यपाल ने कहा कि आने वाले 2 से तीन महीनों में ये नियुक्तियां पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए हरेक कश्मीरी की जान कीमती है, हम एक भी जान की हानि नहीं चाहते हैं, किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है, कुछ लोग जो हिंसक होना चाह रहे थे वे घायल हुए है, और उन्हें भी कमर के नीचे चोट लगी है।
वहीं मलिक ने राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से बच्चा करार दिया। राज्यपाल ने कहा कि राहुल परिपक्व नेता की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करना चाहिए था। राज्यपाल ने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर के अभिभावकों को बच्चों को स्कूल बेचने के लिए दबाव नहीं डाल सकते हैं, और न ही दुकानदारों को दुकान खोलने के लिए मजबूर कर सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि वे इतना ही कहना चाहते हैं कि वे ऐसे लोगों के लिए अनुच्छेद-370 वापस नहीं ला सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेट सेवा हमारे खिलाफ हथियार है। इसे हम कम इस्तेमाल करते हैं। आतंकवादी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। सब अफवाहें इसी से फैलती हैं। हम जल्द ही इंटरनेट सेवा बहाल कर देंगे।
- Advertisement -