- Advertisement -
रविंद्र चौधरी /इंदौरा। पुलिस थाना इंदौरा (Indora) के तहत गांव पिंड पाध्या में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। व्यक्ति की पहचान रूप लाल (50) पुत्र इंद्र सिंह निवासी पिंड पाध्या तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रूप लाल जालंधर में एक प्राइवेट कंपनी (Private Company) में नौकरी करता था और तीन दिन पहले ही घर आया था। रूप लाल ने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रूप लाल अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी और भाभी बाहर बरामदे में सो गए। देर रात कमरे के अंदर से आवाज आने पर रूप लाल की पत्नी और भाभी कमरे में गई, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को जगाया। जब आस पास के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया तो रूप लाल फंदे से लटका हुआ था। लोगों ने घटना की सूचना लंबरदार सुनील पाधा व पुलिस (Police) को दी। इंदौरा थाना के एएसआइ रणजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा। रूप लाल की मौत से उसकी पत्नी व दो बच्चे बेसहारा हो गए हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने की है।
- Advertisement -