-
Advertisement
सड़क पर पड़े रहे 500-500 के नोट, किसी ने नहीं की उठाने की हिम्मत,फिर क्या हुआ पढ़ें
नई दिल्ली। सड़क पर 500-500 के नोट पड़े रहे और कोई उन्हें उठाने की हिम्मत ना करें, क्या ऐसा हो सकता है, जी हुआ है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर के चलते किसी ने सड़क पर पड़े इन नोटों को उठाने की हिम्मत नहीं दिखाई। मामला दिल्ली के लॉरेंस रोड (Lawrence Road of Delhi)में एक घर के बाहर का है। कितनी देर तक दूर से ही लोग देखते रहे, फिर जाकर किसी ने पुलिस को फोन किया।
नोटों पर सेनिटाइसर से स्प्रे कर उन्हें लिफाफे में पैक किया गया
मामला दोपहर करीब एक बजे के बाद शुरू हुआ जब किसी ने एक घर के बाहर तीन गंदे नोट पड़े देखे। सब देख रहे थे लेकिन उन पर दावा करने वाला कोई नहीं था। डेढ बजे के आसपास केशवपुरम थाने में फोन किया गया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वे भी हाथ लगाने से कतरा रही थी। खैर उसके बाद नोट सेनेटाइसर से स्प्रे (Spray with synthesizer) कर उन्हें लिफाफे में पैक किया गया।
महिला ने कोरोना के डर से धोकर सूखने डाले थे
पुलिस (Police) ने सभी से इस संबंध में पूछा, लेकिन किसी ने नोटो पर दावा नहीं किया। जिन लोगों के घर के बाहर करेंसी नोट पाए गए, उन्होंने भी उन पर दावा नहीं किया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया कि बाद में एक महिला चरणजीत कौर ने कहा कि ये नोट उसके हैं,जोकि उसने एटीएम (ATM) से निकाले थे। उन्होंने नोटों को करोना के डर से धोकर बालकानी में सूखने डाला था,उसी में से तीन नोट हवा के साथ उड़ गए थे।