- Advertisement -
justin bibber concert: मुंबई। International पॉप स्टार जस्टिन बीबर के कंसर्ट के लिए पुलिस की ओर से भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। बीबर के कंसर्ट के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहा हैं। माना जा रहा है कि इस कंसर्ट में 45,000 लोग शरीक होंगे। सुरक्षा में ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। हर चीज का इंतजाम काफी बड़े लेवल पर कराया जा रहा है। जस्टिन की लंबी डिमांड लिस्ट के बाद उनकी सुरक्षा का इंतजाम भी काफी पुख्ता किया जा रहा है। बीबर 10 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में कंसर्ट करेंगे। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि सुरक्षा में लगभग पांच सौ पुलिसकर्मी तथा 25अधिकारी तैनात होंगे। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी स्टेडियम की निगरानी करेंगे।
आपको बता दें कि जैसे-जैसे पॉप स्टार जस्टिन बीबर के भारत आने के दिन करीब आ रहे हैं, लोगों में क्रेज उतना ही बढ़ता जा रहा है। भारत में उनके कंसर्ट को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। गौर हो कि ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बीबर के कंसर्ट के कुछ टिकट 75 हजार रुपए के हैं, बावजूद इसके उनके फैंस हर हालत में इसे पाना चाहते हैं। अभी कुछ दिन पहले हाल ही में यह खबर आई थी कि मुंबई के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे को जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट की 75 हजार रुपए की टिकट मुफ्त में मिली। ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे की टिकट जीतने की यह खबर सोशल मीडिया पर भी काफी लोगों ने शेयर किया।
- Advertisement -