- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। कांगड़ा (Kangra) जिला के परौर में रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की नामी कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी और उन्हें नौकरी (Jobs) देंगी। यह रोजगार मेला 26 अप्रैल को परौर में आयोजित किया जाएगा। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के माध्यम से लगाए जा रहे इस रोजगार मेले में विभिन्न ट्रेडों में युवाओं की भर्ती की जाएगी।
रोजगार प्राप्त करने के लिए जिला कांगड़ा के युवा परौर मेला मैदान में पहुंच सकते हैं। इस तरह के ओपन रोजगार मेले का आयोजन कोरोना काल के दो साल के बाद किया जा रहा है। इससे पहले यह रोजगार मेला सुलह विधानसभा क्षेत्र के सुलह में आयोजित हो चुका है। अबकि बार यह आयोजन परौर में हो रहा है। जिसमें 500 युवाओं को रोजगार देने का संकल्प लिया है।
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन 26 अप्रैल को परौर (Parour) में किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी युवा जो पात्र हो वह रोजगार के लिए 26 अप्रैल को परौर पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि सोलन, ऊना, पांवटा साहिब, कालाअंब की निजी कंपनियों को साक्षात्कार (Interview) बारे रोजगार कार्यालय के निदेशक की ओर से पत्र लिखा गया है। अब कंपनियां 26 अप्रैल को यहां परौर में रोजगार मेले के लिए आ रही है।
उन्होंने बताया कि किस किस ट्रेड में यह साक्षात्कर होंगे इसको लेकर युवाओं तक जानकारी पहुंचाने के लिए पंफलेंट भी छापे जा रहे हैं और जिला की तमाम उपरोजगार कार्यालयों के माध्यम से भी युवाओं को सूचित किया जा रहा है। दो तीन दिन में कंपनियों की ओर से ट्रेडों की सूचना दी जाएगी कि किस ट्रेड में कितना रोजगार देंगे। उसके बाद सूची सार्वजनिक की जाएगी। रोजगार मेले के लिए स्थान व तिथि व समय तय कर दिया या है। 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे रोजगार मेला शुरू हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के सहयोग से यह मेला आयोजित हो रहा है।
- Advertisement -