-
Advertisement

SOS के 504 छात्रों के बिना परीक्षा शुल्क पहुंचे प्रवेश पत्र, बोर्ड ने लिया यह फैसला
Last Updated on January 20, 2020 by Sintu Kumar
धर्मशाला। राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की मार्च 2020 की परीक्षा के लिए 504 छात्रों से प्रवेश पत्र बिना परीक्षा शुल्क जमा हुए हैं। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने छात्रों को 24 जनवरी तक का समय दिया है। निर्धारित समय तक शुल्क जमा न करवाने वाले छात्रों को रोल नंबर जारी नहीं होंगे। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के माध्यम से मिडल, मैट्रिक और जमा दो कक्षाओं की परीक्षा मार्च 2020 के लिए छात्रों ने अपने प्रवेश पत्र अध्ययन केंद्रों से ऑनलाइन जमा करवाए हैं। जिनमें से कुछ छात्रों के प्रवेश पत्र बिना परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा हुए हैं। ऐसे परीक्षार्थियों की सूची अध्ययन केंद्रों को भी ईमेल के माध्यम से भेज कर दी गई है। ऐसे परीक्षार्थी बकाया शुल्क/शुल्क संबंधित दस्तावेज 24 जनवरी तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं अन्यथा ऐसे छात्रों को रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :- परीक्षार्थियों का आरोप: घंटों बैठाने के बाद रिजेक्ट कर निकाला बाहर; जानें पूरा मामला
शुल्क जमा न करवाने वाले छात्रों की संख्या
Enrollment में 8वीं के 24, 10वीं के 118 व 12वीं के 223 छात्रों के परीक्षा शुल्क जमा नहीं हुए हैं। श्रेणी सुधार में 10वीं के 28, 12वीं के 18 व रिअपेयर और अतिरिक्त विषय में 10वीं के 48 व 12वीं के 45 छात्रों के प्रवेश शुल्क बिना परीक्षा शुल्क जमा नहीं हुए हैं।