-
Advertisement
विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन
हिमाचल अभी अभी। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को पाकिस्तान के साथ 16 दिसंबर, 1971 के युद्ध में भारत की विजय की 50वीं वर्षगाठ मनाई जा रही है। इस मौके पर राजधानी शिमला अनाडेल में में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय समारेाह का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से प्रदेश भर में दिखाया गया। इस अवसर पर सीएम जयराम ने कहा किकारगिल युद्ध में कुल 527 शहीदों में से 52 हिमाचल प्रदेश के थे और दो परमवीर चक्र, हिमाचली सैनिकों द्वारा जीते गए थे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राज्य के बहादुर सैनिकों को अब तक 1096 वीरता पुरस्कार मिल चुके हैं।
हमीरपुर में भारत की विजय की 50वीं वर्षगांठ हमीरपुर के बचत भवन में मनाई गई। इस अवसर शिमला मुख्यालय में हो रहे राज्य स्तरीय समारेाह का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक, हिमाचल प्रदेश सैनिक बैल्फेयर डिप्टी डायरेक्टर स्काड्रन लीडर मनोज राणा, एडीसी जितेन्द्र सांजटा, एसडीएम चिरंजी लाल भी मौजूद रहे।
ऊना के एमसी पार्क क्षेत्र शहीद स्मारक पर बुधवार को विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान जहां प्रशासनिक और सेना के पूर्व अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, वही एनसी पार्क के साथ आयोजित समारोह के दौरान विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर शिमला में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
कुल्लू। जिला परिषद सभागार में आयोजित समारोह में विजय दिवस समारोह का आयोजन सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया। वहीं, जिला मुख्यालय कुल्लू में कर्नल पृथ्वी चंद महावीर चक्र सामुदायिक भवन ढालपुर में पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस मनाया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग जिला कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के चेयरमैन ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर ने तिरंगा फहराया और उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित किया।