- Advertisement -
नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, मॉडल और भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन चार की कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल पामेला एंडरसन (52) और प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स (74) (John Peters) ने शादी के 12 दिन बाद ही अलग होने का फैसला किया है। बकौल पामेला, ‘हम ज़िंदगी और एक-दूसरे से क्या चाहते हैं, यह जानने के लिए कुछ समय अलग गुज़ारेंगे और आपके सपोर्ट के लिए बेहद शुक्रगुज़ार होंगे।’
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की थी। पामेला एंडरसन ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि हम कुछ समय तक के लिए एक-दूसरे से अलग रहना चाहते हैं और इस दौरान आप सभी के समर्थन के लिए हम आपके आभारी होंगे। एंडरसन और पीटर ने क्रमशः चार विवाह किए हैं। एंडरसन और पीटर ने 30 साल पहले डेट किया था। दोनों कुछ महीने पहले फिर से मिले लेकिन अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था। पामेला और जॉन ने शादी में अपने बच्चों को भी बुलाया था।
- Advertisement -