- Advertisement -
सोलन। आबकारी विभाग (Excise Department) ने सोलन (Solan) जिले में कुनिहार-शिमला सड़क मार्ग पर लूनपुल यूनिट के तहत स्थित शराब की दुकान को बिना विभाग की अनुमति के जाबल जमरोट में स्थानांतरित करने की शिकायत (Complaint) पर कार्रवाई की है। शराब और बीयर की 520 बोतल के स्टॉक को जब्त कर लिया है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सोलन ने बताया कि जब्त किए गए स्टॉक का अनुमानित मूल्य 1,17,333 रुपए आंका गया था। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए स्टॉक को लेकर आगामी कार्रवाई के लिए मामले की रिपोर्ट को आयुक्त आबकारी दक्षिण क्षेत्र शिमला (Shimla) को भेज दिया गया था। इस बीच 25 अप्रैल को अर्की सर्कल के आबकारी अधिकारी से प्राप्त सूचना के मुताबिक जिस शैड में जब्त किए गए स्टॉक को रखा गया था, उसे टूटा हुआ पाया गया।
विभाग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना धर्मपुर (Police station Dharmpur) में 26 अप्रैल को प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) भी दर्ज करवा दी गई थी। विभाग ने इसके तुरंत बाद की गई जांच में ये भी पाया कि लूनपुल यूनिट की एक अन्य शराब की दुकान में 140.989 बल्क लीटर शराब और बीयर का स्टॉक ज्यादा पाया गया। विभाग द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है, ताकि मामले की जांच में यह पता चल सके कि चोरी में किसका हाथ है।
- Advertisement -