- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। आपके बैंक खाते कितने सुरक्षित हैं यह आप पर निर्भर करता है। यदि आप अपनी बैंक और एटीएम संबंधी जानकारी व एटीएम कार्ड (ATM card) किसी और को नहीं देंगे तो आपके पैसे सुरक्षित हैं। यदि आपने संबंधित जानकारी किसी को दे दी तो समझो आपकी जमापुंजी किसी और के हाथ लग सकती है। सोलन जिला के परवाणु में ऐसा ही एटीएम बदलने का मामला सामने आया है जिसमें करीब तीन माह पहले एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल रहे एक उत्तर प्रदेश निवासी नवासे से मदद के बहाने उसका एटीएम अन्य व्यक्ति ने बदल लिया और उससे 53,300 रुपये निकाल लिए।
नवासे को इसका पता तब चला जब वह अपने एटीएम कार्ड से दोबारा पैसे निकलने की सोच रहा था तब उसने देखा कि ये एटीएम तो दूसरा ही है। वह तुरंत बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से 53,300 रुपए निकले जा चुके हैं। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। उसने परवाणू पुलिस थाना में इसकी शिकायत (complaint) दर्ज करवाई है। इससे एक बात स्पष्ट है कि लोग जागरूक होने के लिए तैयार ही नहीं हैं और नासमझ बन कर अपनी अमूल्य जानकारी हर किसी से शेयर कर रहे हैं।
जिला सोलन में अभी तक इस तरह के 8 मामले सामने आ चुके हैं जो पुलिस के पास दर्ज है व ना जाने कितने ऐसे मामले हैं और जो पुलिस तक नहीं पहुंचे और बैंक द्वारा ही जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को हर स्तर पर बैंक व एटीएम कार्ड एवं इससे संबधित जानकारी किसी से साझा ना करने बारे आग्रह किया जाता है लेकिन लोग नासमझी करके अपने कमाई को डूबा रहे हैं।
- Advertisement -